चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में सांस्कृतिक परिषद् के तत्त्ववधान में पदाधिकारी चयन हेतु गायन प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक परिषद् प्रभारी डॉ अमिता सिंह के कुशल निर्देशन में संपन्न कराया गया।जिसमें लोकगीत, गजल, भजन आदि की मनोहर प्रस्तुति की गई।
इस प्रतियोगिता में अध्यक्ष पद पर एम ए द्वितीय वर्ष की गुलिस्ता, उपाध्यक्ष पद पर एम ए प्रथम वर्ष के आयुष गुप्ता, सचिव पद पर बी ए तृतीय वर्ष से मित्रंजन, संयुक्त सचिव के पद पर बी ए द्वितीय वर्ष से तेजस्वी त्रिपाठी, एवं कोषाध्यक्ष पद पर बी ए प्रथम वर्ष से मानसी सिंह रहे।
इस कार्य में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह एवं श्री विश्व प्रकाश शुक्ल ने निभाई। इस कार्यक्रम के समरोहक श्री रमाकांत गौड़ रहे। उक्त कार्यक्रम में डॉ सन्तोष कुमार यादव, डॉ अंकिता सती एवम् श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह आदि सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इस ग्रुप में सम्मिलित सभी सम्मानित प्रकाशक बंधु उक्त सूचना को प्रकाशित करने का कष्ट करें।
No comments:
Post a Comment