राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चंदौली द्वारा किया गया कैंप का आयोजन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, December 21, 2023

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चंदौली द्वारा किया गया कैंप का आयोजन

मानसिक रोग से ग्रसित लोगों को तुरंत संबंधित डॉक्टर से ले परामर्श- डॉक्टर मनोचिकित्सक नितेश सिंह



चकिया(मीडिया टाइम्स)। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चंदौली का कैंप चकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया। इस दौरान जिले के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा कैंप में आए हुए मानसिक रोगों से ग्रसित लोगों को उपचार, लक्षण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए दवा का भी वितरण किया गया।



राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के कैंप में 139 लोगों ने पंजीयन कराया चकिया तहसील के विभिन्न क्षेत्र से आए हुए थे जिनको मनोचिकित्स का डॉक्टरों द्वारा विधिवत रूप से देखा गया और रोग के हिसाब से दवा का भी वितरण किया गया।

 


वही कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर विकास सिंहा के द्वारा बताया गया कि मानसिक रूप से ग्रसित लोगों में चिंता, उलझन, अवसाद, स्किजोफ्रेनिया, वाईपोलर डिसऑर्डर,डिमेंशिया, मिर्गी, नशे की लत से होने वाली समस्याएं होती हैं। वही ऐसे होने पर तुरंत नजदीकी मानसिक डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।



वही मनोचिकित्सक डॉक्टर नितेश सिंह के द्वारा बताया गया कि मानसिक रोगों से ग्रसित लोगों का मन, व्यवहार, विचार बदल जाता है, जैसे मारपीट करना, गुस्सा करना, चिड़चिड़ापन हो जाना, भोजन न करना, विचार बदलने, शंका करना, किसी की बात ना मानना इत्यादि लक्षण आने लगते हैं।



वही मनो चिकित्सक डॉक्टर नितेश सिंह के द्वारा बताया गया कि ऐसे मानसिक रोग से ग्रसित लोगों से ज्यादा बहस ना करें और  किसी चीज के लिए जबरजस्ती ना करें तथा नजदीकी मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराए और साथ ही साथ डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।



वही डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है तथा इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी कार्य किया जा रहा है। इसका टोल फ्री नंबर है 14416 इस पर फोन करके मानसिक रोग से ग्रसित मरीज के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।



वही इस दौरान मानसिक रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर नितेश सिंह, श्री अजय कुमार नैदानिक मनोवैज्ञानिक, डॉ अवधेश कुमार मनोचिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्ता, लक्ष्मी देवी एचवी, रेखा देवी एएनएम, रतन सुधा एएनएम, आशा देवी एएनएम, बबीता देवी एएनएम, अंजू देवी एएनएम, कुसुम देवी एएनएम, राजेश, दत्त प्रजापति, ओमप्रकाश तिवारी, अखिलेश यादव बीपीएम, रमेश प्रजापति सीएचओ, साकेत कुमार सिंह सिएचओ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad