उत्तर प्रदेश ( मीडिया टाइम्स )। रोडवेज बसों में भी कंडक्टर की ड्यूटी नहीं होगी। रोडवेज बस पूरी तरह से चालक संभालेंगे। वही बस लेकर जाएगा और दूसरी ओर से वापसी में लाएगा।
यानी बसें अब बिना कंडक्टर के दौड़ेंगी, टिकट एक बार ही बनेंगे। वह दिन दूर नहीं जब रेलवे की तरह अब रोडवेज बसों में भी कंडक्टर की ड्यूटी नहीं होगी।
रोडवेज बस की कमान पूरी तरह से चालक के हाथ में होगी। वही बस लेकर जाएगा और दूसरी ओर से वापसी में लाएगा। यानी बसें अब बिना कंडक्टर के दौड़ेंगी। एक छोर से तमाम सवारियां भरकर उनके यात्रा टिकट बना दिए जाएंगे। गन्तव्य तक केवल चालक ही बस को ले जाएगा। बस को नॉन स्टाप चलाया जाएगा।
ताकि चालक को रास्तेभर अन्य यात्रियों के टिकट काटने आदि के झंझट का सामना न करना पड़े। विभिन्न पदों पर स्टाफ की कमी से जूझते सरकारी विभागों में नई पहल होने लगी है। रेलवे में विभिन्न पद रिक्त है। गार्ड की कमी से जूझते रेलवे में पहले मालगाड़ियों को बिना गार्ड के संचालित किया गया। रेलवे की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में अनूठा प्रयोग करने की तैयारी हो रही है।
No comments:
Post a Comment