चंदौली (मीडिया टाइम्स)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती
क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के कुशल निर्देशन में मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष शहाबगंज जनपद चन्दौली द्वारा एवं थाना शहाबगंज पर गठित टीम द्वारा अपराधियों एवं गोतस्करो के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग द्वारा थाना क्षेत्र में गौतस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर।
1. मोहम्मद जाबिद उर्फ बुल्लू पुत्र स्व0 नबीरसूल निवासी ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 2. सदस्य आबिद पुत्र जब्बी निवासी ग्राम केरायगाँव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 3. साबिर पुत्र जब्बी निवासी ग्राम केरायगाँव थाना शहाबगंज चन्दौली 4. कासिम पुत्र नबीरसूल निवासी ग्राम केरायगाँव थाना शहाबगंज चन्दौली पर मु0अ0स0 141/23 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करायी गयी।
No comments:
Post a Comment