काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा लगा निःशुल्क नेत्र शिविर कार्यक्रम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, December 24, 2023

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा लगा निःशुल्क नेत्र शिविर कार्यक्रम

शहाबगंज ( मीडिया टाइम्स )। जनपद चंदौली के विकास खण्ड शहाबगंज ब्लॉक के सेमरा स्थित बगीचे से है जहा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा लगातार प्रत्येक सप्ताह को आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र शिविर में उस समय एक भावुक स्थिति उत्पन्न हो गई जब मुख्य अतिथि के रुप में पधारे देश के जाने माने हृदयरोग विशेषज्ञ डा.ओमशंकर ने मातृभूमि के संजय कुमार सिंह की भतीजी प्रियंका सिंह का बीएचयू में अध्ययन के दौरान ही दिल में छिद्र होने का कारण हुई मौत की करुण कहानी सुनकर अपने भाई की इलाज के अभाव में असमय मौत का आपबीती सुनाया।डॉ ओम शंकर ने अपने अथक प्रयास से बीएचयू में हृदयरोग के इलाज की दुनियां की हर अद्यतन तकनीकी एवं मशीनें उपलब्ध कराया और देशभर के मरीजों के इलाज का बीड़ा उठाया और स्वास्थ्य क्रांति का देश भर में बिगुल बजाया है।

उन्होंने अपने बारे में कहा की मैंने गाय चराते हुए बीएचयू के मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। मैं चाहता तो आईएएस पीसीएस भी बन जाता क्यों की मेरे अन्दर वो आग थी लेकिन मैं डॉक्टर बन ठान लिया कि अब किसी को प्रियंका सिंह और अपने भाई अखिल की तरह अब किसी को मरने नहीं दूंगा आगे उन्होंने कहा ये तख्तो ताज से नही डरता हूं मैं आप के अधिकारों के लिए लड़ता हूं मैं इसके पीछे का सबब अपने भाई को खोया हूं मैं वही  मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के बारे में कहा कि मैं तो इस संगठन का फाउण्डर सदस्य हूं।जब इस संगठन की स्थापना की गई थी। 

तब भी संजय भाई और डा.आर.के ओझा सर में गरीबों की सेवा के प्रति गजब का जब्बा और उत्साह था और वह जज्बा आज भी बरकरार है।यह सब देखकर मन आह्लादित है।इसके पहले चकिया के लोकप्रिय विधायक मा.कैलाश आचार्य ने  महामना के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर प्रार्थना सभा के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की।अपने संवोधन में उन्होंने कहा कि मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की सेवा सराहनीय है और मैं हमेशा आपके साथ हूं।

पत्रकार पं.सुजीत तिवारी और पं.रामबोला तिवारी ने भी अपने अनुभवों को साझा किया।शिविर में चहेते लोकगायक चन्दन यादव ने अपनी गायकी से शिविर में समां बांध दिया।कार्यक्रम का संचालन सुबाष विश्वकर्मा और आभार राजू विश्वकर्मा ने किया। शिविर में मुख्य रूप से डा.मनोज, डा.अजय, डा.विवेक, मोछू,बिनोद, सत्यानंद, सुमंत नन्दलाल, आयुष, मिट्ठू पकौड़ी सिंह, रामनिवास प्रधान, राजेश सिंह,अजय राजेश सिंह रिंकू, रिंकू यादव, राजू बाबा, राकेश, संतोष पहलवान, कृपाल गुरु, सूरज द्विवेदी, पत्रकार कार्तिकेय पाण्डेय, मो तसलीम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad