धानापुर ( मीडिया टाइम्स )। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप भारत के पांचवें प्रधानमंत्री एवं किसानो के लोकप्रिय नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती को सिहावल स्थित महामाया पॉलिटेक्निक आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में "राष्ट्रीय किसान सम्मान दिवस 2023" के रूप में मनाया गया।
प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह के निर्देशों के अनुसार इस वर्ष का किसान सम्मान सिहावल गांव के ही हरिशंकर यादव को दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्रवक्ता अंग्रेजी मनीष राय ने किया।
इस दौरान हरिशंकर यादव के साथ-साथ कई छात्रों एवं अनिल यादव और श्याम नारायण ने किसानों के महत्व उनकी दशा एवं उनके लिए अपेक्षित सम्मान प्राप्त करने की दिशा में व्यक्ति एवं शासन के प्रयासों की समीक्षा करते हुए अपनी बातों को रखा। प्रधानाचार्य के साथ-साथ शुभम सिंह, मनोज पटेल, अभिषेक प्रसाद, अमित, अमरेंद्र एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment