सकलडीहा ( मीडिया टाइम्स )। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर पांच दिवस परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को सुरक्षा एवं संरक्षा आधारित प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया। इस दौरान साइबर अपराध पर विस्तार से शिक्षकों को जागरूक किया।
मुख्य अतिथि राजेश कुमार राय सीओ सकलडीहा ने प्रशिक्षणार्थियों को साईबर सुरक्षा पर जागरूक करते हुए कहा कि एटीएम के स्कैन कर क्लोन बनने, फेंक वीडियो काल, आधार आधारित धोखाधड़ी, बैंकिंग सम्बन्धी फ्राड आज चरम पर है । इससे बचने हेतु एक से अधिक व्यक्तिगत नंबर रखने की आवश्यकता है।
उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के माध्यम से उत्पन्न जिज्ञासाओं को शांत कराया। वही प्राचार्य डॉ माया सिंह ने कहा कि सुरक्षा एवं संरक्षा पर चल रहे प्रशिक्षण को प्राप्त कर सभी शिक्षक समाज, परिवार, अपने विद्यालयी बच्चों एवं विद्यालयी परिवेश को सुरक्षित रखने में योगदान देंगे। पिछले पांच दिवसीय प्रशिक्षण की आख्या प्रस्तुतिकरण शिक्षिका मीनाक्षी व शिक्षक मृत्युंजय द्वारा किया गया।
यह प्रशिक्षण ऐसे समय में संचालित किया जा रहा है। जब लोकसभा में अंग्रेजों के समय से चल रहा सीआरपीसी, आईपीसी एवं साक्ष्य संहिता में संशोधित किया गया है। कार्यक्रम के समापन सत्र के दौरान सभी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान डॉ० रोशन कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार, जयंत कुमार सिंह, डॉ जितेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, मोहन लाल गुप्ता,ब्रिजेश कुमार, नवीन रघुवंशी, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment