जे के सीमेंट कर्मचारियों को किया गया सम्मानित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, December 20, 2023

जे के सीमेंट कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

वाराणसी ( मीडिया टाइम्स )। वाराणसी मलदहिया एक निजी लान में सोमवार को जे के सीमेंट का सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जे के सीमेंट ने क्षेत्र के सभी शूरवीर राजमिस्त्री और ठेकेदारो को चांदी के सिक्के के साथ सम्मानित किया।

जे के सीमेंट वाराणसी के तकनीकी प्रबंधक नवीन निश्चल पाण्डेय ने सभी को बधाई दिया एवं उनके सच्ची  मेहनत, लगन से कार्य करने को सराहना किए , और कंपनी को आगे ले जाने में सभी के योगदान की प्रशंसा किए। कंपनी के उच्च निर्माण से संबंधित कार्यकुशलता की जानकारी दी।

जे के सीमेंट वाराणसी की टीम ने सभी ठेकेदारो को शूरवीर के नाम से संबोधित किया और साथ ही शूरवीर ठेकेदारों को चांदी के सिक्को का वितरण किया गया। कंपनी ने भविष्य में उनके कार्यकुशलता को और निखारने के लिए प्रयासों  के बारे में बताया।

कार्यक्रम में कंपनी के सेल्स मैनेजर आशुतोष झा, टेक्निकल मैनेजर नवीन निश्चल पाण्डेय, इंजीनियर रजनीश मिश्र, प्रज्वल सिंह, मो• गुफरान, त्रिदेव मौर्य, प्रशांत दीक्षित एवम् वाराणसी क्षेत्र के डीलर बंधु रमेश जैसवाल, अमित सिंह, आनंद गुप्ता, अनिल वर्मा, शिव कुमार यादव, दीपक पाठक, श्यामसुंदर जैसवाल, रमाकांत जैसवाल, अरविंद पटेल, अभिषेक रघुवंशी, वीरेंद्र पटेल, धर्मराज आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad