हो रहे रास्ते के निर्माण को गाँव के कुछ लोगों ने रोका - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 26, 2023

हो रहे रास्ते के निर्माण को गाँव के कुछ लोगों ने रोका

सैयदराजा ( मीडिया टाइम्स )। थाना क्षेत्र के खेदाई नारायनपुर गाँव में मंगलवार को पूर्व माध्यमिक स्कूल जाने के लिए निर्माण हो रहे रास्ते को कुछ लोगों द्वारा रोक दिया गया है।

जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वही ग्रामीणों को कहना है कि सरकारी स्कूल पर जाने के लिए कोई रास्ता न होने के कारण प्रधान द्वारा हम लोगों ने रास्तों को लेकर गुहार लगाई  जिससे प्रधान ने सरकारी आबादी की जमीन की नापी कराकर रास्ते का निर्माण करना शुरू किया तो कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। 

वही गाँव के रहने वाले लक्ष्मीना देवी ने बताया कि अगर यह रास्ता बन जाता है और लोगों के भविष्य के लिए सुगम होगा। इस बाबत ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव ने बताया कि हमने उच्च अधिकारियों से मिलकर प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने वाले रास्ते को लेकर इसकी लेखपाल व काननूगो से पक्की पैमाइश कराई थी। जिस पर हमने मनरेगा के तहत काम करना शुरू कर दिया था। वही गाँव के रामगहन यादव अपने लोगों को लेकर काम कर रहे लोगों के साथ बदतमीजी की और जबरदस्ती काम को रुकवा दिए हैं। 

जिससे ग्रामीणों में रोष का माहौल व्याप्त है और ग्राम प्रधान शैलेन्द्र यादव का कहना है कि जल्द से जल्द अधिकारियों से बात करके काम को पुन शुरू कराने का प्रयास करूंगा। इस दौरान मोहन राजभर, रामगति, भरोस राम, दुर्गा देवी आदि कई ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad