मानसिक रोग शिविर में 185 लोगो का हुआ इलाज - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 26, 2023

मानसिक रोग शिविर में 185 लोगो का हुआ इलाज

चहनियां ( मीडिया टाइम्स )। स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार के देखरेख में मानसिक रोग शिविर का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन फीता काटकर प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने किया।

 उद्घाटन के बाद शिविर में जिला अस्पताल से मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 नितेश कुमार मनोचिकित्सक,डा0 अजय कुमार क्लिनिकल साइकोलॉजी,डा0 अवधेश  कुमार द्वारा 187 लोगो का जांच व दवा का वितरण हुआ। इस दौरान प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि अतिपिछड़ा ब्लाक होने के कारण यहां मानसिक रोग शिविर का आयोजन शुरू हो गया है।


जो हर वर्ष होता तो जरूर है किंतु इस बार भव्य ढंग से हुआ है। जिसके लिए लोगो को जिला मुख्यालय या फिर बाहर जाना पड़ता था। अब यही इलाज होगा, प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह की सुविधा अतिपिछड़ा इलाको में किया जा रहा है । मनोचिकित्सक डा0 नितेश कुमार ने कहा कि यहां मानसिक शिविर में मानसिक रोगी जैसे घबराना,उल्टी सीधी हरकत करना,मन खराब रहना इस तरह कि आदि हरकते करने वाले रोगियों का इलाज किया जा रहा है।


कैम्प के बाद जो लोग मानसिक रोगियों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटलों में बहुत ही महंगा होता। सरकार की मंशा है कि इस तरह केलोगो का इलाज निशुल्क हो। जो भी इलाज कराना चाहते है पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में हर हप्ते सोमवार,बुधवार व शुक्रवार को हमलोग ओपीडी में बैठते है। यहां हर बड़े से बड़ा जांच व दवा निशुल्क है।



          इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार, डा0 अनुराग यादव,डा0 शिशिर मिश्रा,फार्मासिस्ट मुकेश कुमार सिंह, जे पी सिंह, राकेश प्रताप सिंह, अशोक श्रीवास्तव, रोशन आरा, इंद्रमणि सिंह आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad