चकिया ( मीडिया टाइम्स )। स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंर्तगत मूसाखांड (भलुईयादई ) में बुधवार को भारतीय संविधान के वास्तुकार बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
युवाओं ने बाबा साहेब के प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। बाबा साहेब के शिक्षा , सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, न्यायिक योगदान पर चर्चा की गई। बाबा साहेब ने कहा था छुआछूत गुलामी से भी बदतर है। बाबा साहेब ने छुआछूत हटाने के काफी प्रयास किए। बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने सभी को समान अधिकार दिया।
बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा सबसे बड़ी शक्ति है और कलम सबसे बड़ा हथियार। शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। अगर आप को दो रोटी कम खाना पड़े तो खा लेना लेकिन अपने बच्चो को विद्यालय जरूर भेजे। उन्हें शिक्षित बनाए।
उपस्थित अशोक कुमार अरुण, अंगद नेगी, अमित कुमार, अरुण कुमार (पत्रकार), विवेक राव, शुशील कुमार, विमलेश कुमार, सुनील कुमार, विशाल कुमार, अंशिका, यथार्थ राव, अर्पित राव इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment