इंटरलॉकिंग के लिए खण्ड विकास अधिकारी को सौपा पत्रक- मिथिलेश सिंह - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, December 18, 2023

इंटरलॉकिंग के लिए खण्ड विकास अधिकारी को सौपा पत्रक- मिथिलेश सिंह

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। भारतीय किसान मजदूर सयुक्त यूनियन के युवा मण्डल अध्यक्ष वाराणसी मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मनमन सिंह के साथ संगठन के पदाधिकरीयो ने उपजिलाधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारी चहनिया दिब्या ओझा से मिलकर क्षेत्र की सरकारी चकरोड पे इन्टरलाकिंग एवम आरसीसी बनवाने के सवाल को लेकर मांग पत्र दिया गया मांग पत्र दिया।


  मांग पत्र देते हुए मिथिलेश कुमार सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी को बताया कि पीडियूनगर भुपौली मार्ग से शांति आश्रम तक मार्ग क्षतिग्रस्त है।

जिसको इंटलाकिंग व आरसीसी कराना अतिआवश्यक है। लोगो को दर्शन पूजन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कुरा गांव में मिश्री यादव के मशीन से लेकर शहिद बाबा के मजार  तक व चहनियां सैदपुर मार्ग से सोनहुला गांव तक भी मार्ग क्षतिग्रस्त है। जिस पर चलना भी दुश्वार है, इन मार्गो पर भी इंटरलॉकिंग व आरसीसी की आवश्यकता है।

कहा कि चहनियां कस्बा ब्लाक मुख्यालय से सटा खण्डवारी गांव में बंधवा पर जाने वाला मार्ग की दशा अति ही दयनीय है। हल्की बरसात में ही इस पर चलना दुस्वार हो जाता है। इसके लिए प्रधान खण्डवारी द्वारा केंद्रीय मंत्री को पत्रक दिया गया है। जो अभी तक नही बना, जल्द ही उच्चाधिकारीयों से मिलकर अवगत कराया जायेगा।

         इस दौरान मण्डल सलाहकार वाराणसी पिन्टू पाल, मण्डल मिडिया प्रभारी वाराणसी दिलावर यादव, जिला मिडिया प्रभारी संजय कुमार दिनकर, तहसील संगठन मंत्री सकलडीहा कृष्ण कुमार यादव, युवा ब्लॉक अध्यक्ष चहनिया रामप्रकाश गोलू यादव इत्यादि सामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad