सैयदराजा ( मीडिया टाइम्स )। भारत सरकार की ओर से गाँवों को सम्पूर्ण विकसित करने का पहल शुरू किया गया है। इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 15 नवबंर से 26 जनवरी 2024 तक गाँव- गाँव विकास के साथ योजनाओं को लेकर संकल्प यात्रा निकाला जा रहा है।
मंगलवार को खेदाई नारायनपुर में संकल्प रथ यात्रा के माध्यम से लाइव प्रसारण करते हुए ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विकसित भारत का संकल्प दोहराया। भारत सरकार द्वारा 2047 तक हर गाँव को विकसित करते हुए विकसित भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजना से वंचित और पात्र लाभार्थियों को दिलाने की मुहिम शुरू की गयी। इस क्रम में खेदाईनारायनपुर गाँव के चौपाल में लाइव प्रसारण एलीईडी के माध्यम से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजना से अवगत कराते हुए पंजीयन कराया।
डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद और बीडीओ राजेश नायक व बरहनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने कहा कि देश के जागरूक नागरिकों के माध्यम से हर गाँव को विकसित करने का पहल शुरू किया है। इसके पूर्व प्रधानमंत्री सम्मान निधि ,उज्जवला योजना,पेंशन, सामुहिक विवाह, आयुष्मान योजना सहित विभिन्न योजना के तहत् दर्जनों लाभार्थी और किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव, रितेश सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि, प्रीति यादव सहायक प्राविधिक, सचिव ब्रह्मानंद यादव, धनंजय पाण्डेय, मोती मौर्य, रामभरोस, मेघनाद राजभर, सुनील राय अदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment