संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग, लाखो का सामान जलकर राख - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 12, 2023

संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग, लाखो का सामान जलकर राख

चहनियां ( मीडिया टाइम्स )। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां जगरनाथपुर में बिनोद यादव के किराना के थोक दुकान में सोमवार की देर रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लगने से सब सामान जलकर राख हो गया।


भोर में दुकान में आग की लपटे देख लोग शोर मचाने लगे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब सामान जलकर राख हो गया। करीब ढाई लाख नकदी सहित 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया । 

             हांडा भुपौली के रहने वाले बिनोद यादव ,मनोज यादव चहनियां जगरनाथपुर में मकान बनवाकर कई वर्ष से अपने मकान में थोक किराना का दुकान चल रहे है।

सोमवार की रात्रि में परिजन बगल में निजी मकान में सोने चले गये। देर रात को अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गयी। आग से धीरे धीरे पूरा सामान जल गया। आग इतनी भीषण थी कि छत भी चटक गया। भोर में शौच करने के लिए उठा एक ब्यक्ति ने आग देख शोर मचाने लगा। 

ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। मौके पर पहुचकर फायर ब्रिगेड के कर्मियों व ग्रामीणों की अथक प्रयास से शटर तोड़ा गया । फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब सामान जलकर राख हो गया।


आग नीचे अंडर ग्राउंड में रखे सामानों तक पहुचता ग्रामीणों ने सब सामान दूसरे जगह शिफ्ट करा दिया। करीब ढाई लाख नकदी सहित 20 लाख का सामान जल गया। सब खाता बही भी जल गया। दुकानदार ने बताया कि दो दिन पहले ही माल भरा गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad