जीवन मृत्यु के चक्र से मुक्ति देती है "मोक्षदा एकादशी" –शुभाँग कृष्ण दास - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, December 23, 2023

जीवन मृत्यु के चक्र से मुक्ति देती है "मोक्षदा एकादशी" –शुभाँग कृष्ण दास

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। राशेश्वरी कुंज चकिया के शुभांग कृष्ण दास जी के नेतृत्व में शनिवार को मोक्षदा एकादशी के अवसर पर नगर पंचायत चकिया स्थित ब्लॉक  परिसर में बने गौशाला में  गायों को पशु आहार, हरा चारा, व गुड़ खिलाया गया।

शुभांग कृष्ण दास महाराज ने बताया मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जानते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत में अर्जुन को कुरुक्षेत्र में गीता का ज्ञान दिया था इसलिए इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है।मान्यता है कि इस दिन उपवास रखने और गीता का पाठ करने से जन्म-मृत्यु के चक्कर से मुक्ति मिल जाती है और पूर्वजों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है 

चकिया चैयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया एकादशी पर किया दान हजारों पुण्य के समान फल प्राप्त करने वाला माना जाता है। इस दिन गोपाल और गौवंश की सेवा करना चाहिये, जिससे जीवन मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है। 

समाजसेवी शुभम मोदनवाल ने कहा गरीबों और बेजुबान जानवरों को अवश्य रूप से भोजन कराना चाहिए। जिससे इंसान को पुण्य की प्राप्ति हो सके।

इस दौरान राशेश्वरी कुंज के महाराज शुभांग कृष्ण दास जी, चैयरमैन, गौरव श्रीवास्तव, सभासद ज्योति गुप्ता, विजय वर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री संदीप गुप्ता, मीडिया प्रभारी शुभम् मोदनवाल, दीपक चौहान, सारांश केसरी, कृष्णा पाठक, बब्बल मधेसिया, प्रद्युम्न, संदीप शर्मा, आयुष जायसवाल, सुधांशु जायसवाल, किशन श्रीवास्तव, रिंकू मोदनवाल, रिंकू सोनकर,सौरभ चंद्र, सुनील एवम नगर पंचायत के कर्मचारी मौजुद रहे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad