सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, December 13, 2023

सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में प्राचार्या आदरणीय प्रो संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक परिषद की प्रभारी डॉ अमिता सिंह के द्वारा एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 

इस आयोजन में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ सरवन कुमार यादव, श्री संतोष कुमार एवम् डॉ प्रियंका पटेल ने निर्वहन की। इस कार्यक्रम में सामाजिक समस्या से संबंधित विभिन्न मुद्दा को अपने कला के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया। इस आयोजन में प्रथम स्थान बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ एवम् सोशल मीडिया का प्रभाव से संबंधित ग्रुप द्वितीय स्थान, स्टाप रेप एवम् तृतीय स्थान, बाल विवाह ग्रुप ने प्राप्त किया है।

उक्त कार्यक्रम के तत्पश्चात महाविद्यालय की संरक्षिका प्रो संगीता सिन्हा ने अपने आशीर्वचन में प्रतिभागी छात्र छात्राओं के द्वारा सामाजिक सरोकार से ओतप्रोत समस्या को अपने अभिनय के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति का हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

इस आयोजन में वरिष्ठ प्राध्यापक गण डॉ कलावती, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ शमशेर बहादुर,डॉ अंकिता सती एवम् श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह सहित कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। इस आयोजन में संचालन डॉ अमिता सिंह, समारोहक श्री रमाकांत गौड़ एवम मीडिया दायित्व डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पन्न किया गया।

इस ग्रुप से संबंधित सभी सम्मानित प्रकाशक बंधु उक्त सूचना को प्रकाशित करने का कष्ट करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad