चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा. अनिल कुमार के द्वारा गोवंशों की वध हेतु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था।
उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे, अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चंदौली के नेतृत्व में चंदौली पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान ग्राम भगवानपुर नहर के पास से एक पिकअप सं0-UP61L9243 में गोवंशों को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु चंदौली के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।
वाहन में 02 राशि गोवंश बरामद व 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय चन्दौली पर मु0अ0स0 334/2023 धारा 3/5A/8 गोवंध निवारण अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment