ह्यूमैनिटी ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के तत्वाधान का हुआ आयोजन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, December 17, 2023

ह्यूमैनिटी ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के तत्वाधान का हुआ आयोजन

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्था एवं ह्यूमैनिटी ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के तत्वाधान में दिन रविवार को जय गुरुदेव वाटिका लान चकिया में दलित युवा प्रेरणा मंच के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा मंच के लीडर श्रीमंत एवं चंचल कुमारी ने किया।

 कार्यक्रम का आयोजित कर जिसमें युवा सदस्यों को गांव के विद्यालय प्रबंध समिति और मिशन वात्सल्य के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। गांव में बाल श्रम रोकथाम एवं बाल विवाह रोकथाम तथा स्कूल से मिल रहे सुविधा एवं इएनटाइटलमेंट के ऊपर चर्चा किया गया। 

जिसके जिला समन्वयक  गणेश विश्वकर्मा ने बाल संरक्षण समिति, विद्यालय प्रबंध समिति एवं मिशन वात्सल्य के मुद्दे के  सन्दर्भ में बच्चों को प्रशिक्षित किया। जिसमें बच्चों के द्वारा गांव में बाल संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए कार्य करें और अपने गांव को बाल हितैषी गांव बनाये। और अपने गांव के लोगों को जागरूक करें, बच्चों को विद्यालय में नियमित जाने हेतु प्रेरित करें।


जिसमें चकिया ब्लाक के विभिन्न गांव से युवा सदस्य उपस्थित रहे। सहयोग में संस्था के कार्यकर्ता जितेंद्र, रीता एवं शिवम उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad