चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ०प्र०, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) सुखराम भारती की अध्यक्षता में जिले के समस्त पुलिस थानों में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व महिला आरक्षियों को किशोर न्याय (बालकों की देखेरख एवं संरक्षरण)अधिनियम 2015 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे मंडलीय बाल सुरक्षा सलाहकार, बाल संरक्षण यूनिसेफ़ द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के उद्देश्यों के बारे में तथा बाल कल्याण समिति द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर प्रकाश डालते हुए। अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में पुलिस की भूमिका एवं की जाने वाली कार्यवाही तथा रिपोर्टिंग पर प्रकाश डाला गया।
इस समीक्षा गोष्ठी में किशोर न्याय बोर्ड, श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, वन स्टाप सेंटर तथा सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ आदि के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment