चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दौरान
अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद चन्दौली क्षेत्र में दिनांक 04.12.2023 को काली माता मंदिर वार्ड नं0 5 के काली माता मन्दिर के गेट का ताला तोड़कर 1114 रुपए, दो अदद मुकुट पीली धातु, दो अदद आंख सफेद धातु चुराने वाला अभियुक्त जिसे थाना स्थानीय पर मुकदमा वादी राकेश बाबा एवं सभासद वार्ड नं0 5 प्रमोद सोनकर द्वारा मय माल के थाना स्थानीय पर लाया गया।
थाना स्थानीय पर चुराए गये माल के वादी के तहरीर के आधार पर अभियोग पजींकृत करते हुए अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
No comments:
Post a Comment