साइबर ठगी के हुए हैं शिकार, तो न हों परेशान, अब चन्दौली पुलिस है आपके साथ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 5, 2023

साइबर ठगी के हुए हैं शिकार, तो न हों परेशान, अब चन्दौली पुलिस है आपके साथ

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है।

इसी क्रम में अजीत बाबू पुत्र अश्वनी कुमार मौर्या निवासी ग्राम फगुईया थाना चन्दौली पोस्ट खगवल ब्लाक सकलडीहा को फ्राडर द्वारा फोन काल के माध्यम से आनलाइन कोचिंग की बातों में भ्रमित कर कुल 20000/रू0 का फ्राड कर लिया गया था। 

जिसके सम्बन्ध में वादी अजीत बाबू द्वारा दिनांक 26.09.2023 को फ्राड होने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चन्दौली के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था, जिस प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष द्वारा प्रभारी साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर साइबर सेल प्रभारी श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी अजीत बाबू के फ्राड हुए कुल 20000/-रु0 की धनराशि वापस करायी गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad