रिपोर्ट- विष्णु देवा
चकिया(मीडिया टाइम्स)। चन्दौली विकासखंड चकिया के ग्राम पंचायत तिलौरी में मोदी की गारंटी विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम सम्राट लान में ग्राम प्रधान चंदन कुमार के नेतृत्व में संपन्न किया गया। ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत वहां मौजूद लोगों को संदेश दिए कि हमारा भारत देश यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत ही तेजी से विकसित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें लोगों को मुक्त राशन, मुक्त उज्जवला गैस कनेक्शन सामग्री, शौचालय, आवास व आयुष्मान कार्ड जैसे बहुत सारे लाभ लोगों को दिया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, जल जीवन मिशन विभाग कार्यक्रम में मौजूद लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान देश को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए जिससे देश विकसित हो सके उसके लिए ग्रामीणों ने संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के टीम में अखिलेश यादव, विनोद कुमार,CHO सपना सागर,आशा देवी, ANM आशा संगिनी विल्किस बानो,आशा ममता देवी, पूर्व प्रधान श्याम नारायण सिंह मौर्य, राममूरत मौर्य, हरिहर मौर्य, गुप्त नाथ मौर्य, छोटेलाल मौर्य, छयबर गोंड, इलाही, अहमद अली, चतुर्भुज, संतोष गुप्ता, बृजेश मौर्य व भारी संख्या में सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment