बरामद गोवंशों के साथ 3 पशु तस्कर, 1 अदद नाजायज चापड़ व 3 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 19, 2023

बरामद गोवंशों के साथ 3 पशु तस्कर, 1 अदद नाजायज चापड़ व 3 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये 

निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी सदर रामबीर सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श थाना कन्दवा के नेतृत्व में मुखबिर के सूचना पर तलाशपुर तिराहा यात्री प्रतिक्षालय के पास से 03 नफर अभियुक्त 1- शिवशंकर विश्वकर्मा पुत्र पारस नाथ विश्वकर्मा निवासी ग्राम रौनाकला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष 2- हर्पित सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम अनौनी मधुवन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष 3-राजेश बनवासी पुत्र  बनवासी निवासी ग्राम बेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष पिकप UP65JT8013 पर लादकर 13 राशि गोवंशीय पशु व एक अदद चापड़ गाडी के सीट के नीचे रखकर ले जाते हुए आज दिनाँक 19.12.2023 को समय करीब 09.45 बजे गिरफ्तारी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मु0अ0सं0 110/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


घटना करने का तरीका / पूछताछ विवरण

अभियुक्त 1- शिवशंकर विश्वकर्मा पुत्र पारस नाथ विश्वकर्मा निवासी ग्राम रौनाकला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष 2- हर्पित सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम अनौनी मधुवन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष 3-राजेश बनवासी पुत्र बनवासी निवासी ग्राम बेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष से पूछताछ में बताया कि साहब हम इन गोवंश पशुओं को जमानिया गाजीपुर के रास्ते तलाशपुर तिराहा से ककरैत होते हुए बिहार ले जाकर बेचते है और जिससे अच्छा फायदा होता है और हम लोग उस पैसे को आपस में बाँट लेते है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad