चकिया। गुरुवार को जी.आई.सी चकिया ग्राउंड पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग चंदौली द्वारा दो दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने किया।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख चकिया शंभू नाथ सिंह यादव रहे। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम 14 एवं 15 दिसंबर में चकिया विकासखंड के सभी बच्चों एवं युवाओं ने प्रतिभा किया।
"रहें फिट करें मंगल , दे सुरक्षा" हमारे युवा भावना के तहत माननीय विधायक ने क्षेत्र के युवाओं को जागृत करते हुए प्रदेश स्तर पर सफल होने की शुभकामना देते हुए कहा कि आज के युवा कल हमारे देश की तकदीर है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि हम सभी को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए ताकि क्षेत्र का विकास सर्वांगीण रूप से हो।
इस दौरान जूनियर 100 मी बालक दौड़ में श्रेया सिंह केराडीह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर ब्रिजेश पासवान रहे। सब जूनियर 800 मीटर बालक दौड़ में पुनवासी भीषमपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 200 मी बालिका दौड़ में प्रतिमा प्रीतपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नीतू हेतिमपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जूनियर 1500 मी बालक दौड़ में शिवानंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जूनियर 400 मीटर बालक दौड़ में राहुल पाल टकटकपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया, गोला फेक में विवेकानंद दुबे अकोढ़वा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल, खंड विकास अधिकारी विकास सिंह , विवेकानंद दुबे ,अनिल यादव ,मनोज पाण्डेय,राजेश पटेल , जे पी पटेल,बाबूलाल ,वेद प्रकाश, मृत्युंजय यादव, मनोज मौर्य, विनय सिंह ,सुजीत पटेल, मनोज गुप्ता समेत अनुदेशक शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment