लखनऊ ( मीडिया टाइम्स )। सपा प्रमुख अखिलेश यादव विपक्ष की INDIA गठबंधन की बैठक में नहीं जाएंगे। इसे MP चुनाव से पैदा हुई रार से जोड़कर देखा जा रहा है।
6 दिसंबर को होने वाली INDIA गठबंधन की यह चौथी बैठक है। इससे पहले की तीनों बैठकों में अखिलेश यादव शामिल हुए थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने INDIA के सभी 28 घटक दलों की बैठक बुलाई थी। अखिलेश के साथ ही ममता और नीतीश कुमार के न पहुंचने के कारण इस बैठक को टाल दिया गया है।
हालांकि, सपा की तरफ से अखिलेश के न जाने पर महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के हिस्सा लेने की बात कही जा रही थी। दरअसल, मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस और सपा आमने-सामने रही है।
खासकर, कमलनाथ ने जब अखिलेश यादव को लेकर कहा था कि कौन है अखिलेश-वखिलेश। इसके बाद अखिलेश ने MP में चुनावी अभियान तेज कर दिया था।
No comments:
Post a Comment