चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अवैध कार्यो में संलिप्त अपराधियों की कमर तोडने के लिए लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारी व बरामदगी की जा रही है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.01.2024 को थाना नौगढ़ के उ0नि0 लक्ष्मण सिंह मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन से औरवाटांड होते हुए बिहार के रास्ते मण्डी में वध हेतु पशुओं को कुछ तस्कर लाद कर ले जा रहे है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा औरवाटाड बन्धी के पास नाकेबन्दी करके सामने से आ रहे वाहन को रोकने का इशारा करने पर वाहन चालक पुलिस नाकेबंदी देखकर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा किया गया। इसी दौरान तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी पलट गयी तथा उसमें सवार दो बदमाश जंगल में फरार हो गये। पलटे हुए वाहन से क्रूरतापूर्ण तरिके से बांधकर लादे गए पशुओं को पुलिसकर्मियों द्वारा मुक्त कर निकाला गया। वाहन में दो बैल जिन्हे वाहन में काफी चोट लगने से खड़े नहीं हो पा रहे थे। वाहन से कुल सात गोवंश बरामद किया गया।
बरामद वाहन की जांच से वाहन स्वामी का नाम चिन्टू सिंह पुत्र रामुन सिंह यादव नि० दीघार थाना अधौरा कैमूर विहार का होना पाया गया।
बरामद सात राशि गोवंश व वाहन उपरोक्त को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।
इस बरामदगी करने वाली टीम का विवरण विमलेश कुमार मौर्य,लक्ष्मण सिंह, रामधनी सिंह,प्रभाकर सिंह,अमित कमार यादव, संदीप यादव,पवन कुमार यादव, मेजर सिंह, राजीव प्रसाद उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment