चन्दौली (मीडिया टाइम्स)। पुलिस अधीक्षक, चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अवैध धंधों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान में चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी व बरामदगी की जा रही है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना चकरघट्टा प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य के निर्देशन में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, एंबुश लगा कर घेर दो अदद बोलेरो पिकअप (UP64 BT7609 तथा BR45 GB0425)पर क्रूरतापूर्वक लदे वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे।
15 राशि गोवंश पशुओ को ग्राम साहपुर के पास से बरामद किया। पुलिस द्वारा पीछा कर अभियुक्तणो को पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।बरामदगी के आधार पर थाना चकरघट्टा पर 02/24 धारा 3/5A/5B/8 गो0 अभियोग पंजीकृत कर गोवंशों की तस्करी में शामिल अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है।
इस बरमदगी करने वाली टीम में सुधीर कुमार आर्य, अमरनाथ यादव, विनोद कुमार, संजय यादव, रत्नेश पाण्डेय, मुकेश कुमार,योगेन्द्र सिंह यादव, आशीष विश्वकर्मा,बसन्त यादव, संदीप यादव,शैलेन्द्र यादव थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment