21 किलो 222 ग्राम अवैध गांजा, लूट का मोबाइल, नकदी व लग्जरी कार की हुयी बरामदगी- थाना नौगढ़ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, January 12, 2024

21 किलो 222 ग्राम अवैध गांजा, लूट का मोबाइल, नकदी व लग्जरी कार की हुयी बरामदगी- थाना नौगढ़

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये 

आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्णा मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी नौगढ़ विमलेश कुमार मौर्य मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर मु0अ0स0 04/24 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवीण सिंह पटेल पुत्र संजय सिंह पटेल नि0 ग्राम कसयां थाना रावर्टगंज जनपद सोनभद्र को बरहवा पुल के पास से आर्टिगा वाहन  संख्या UP64 AL 1438 के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूर्व की घटना

वादी तरूण सेठ पुत्र ज्ञानेन्द्र कुमार सेठ निवासी आदर्श नगर मडुवाडीह जनपद वाराणसी द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक- 31.12.2023 को अपने मामा के लड़के के साथ अपने मित्र से मिलने मोटरसाइकिल से नौगढ़ आए थे तदोपरान्त मधुपुर होते हुए वाराणसी जाने के दौरान रिठीया मोंड के करीब कार सवार 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल में धक्का देकर एक मोबाईल, पर्स, 1500 रूपये, आधार कार्ड छीन कर फरार हो गए।

उपरोक्त वादी की तहरीर के आधार पर मुं.अ.सं. 04/24 धारा 356 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई विवेचना के दौरान पूर्व की दर्ज धारा में परिवर्तन कर धारा 392/411 का समावेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक बोरी 10 बंडल कुल 21 किलो 222 ग्राम नाजायज गांजा व 2 मोबाइल, 230  रूपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम

1.प्र0नि0 विमलेश कुमार मौर्य थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

2.उ0नि0 श्री अवधेश सिंह  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

3.उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

4.का0 संदीप कुमार यादव  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

5.का0 मेजर सिंह  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

6.का0 आनन्द कुंवर थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad