विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला में 65 अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 4, 2024

विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला में 65 अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर

कौशल विकास के तहत 65 युवाओं को मिला रोजगार



संवाददाता- मो तसलीम



शहाबगंज(मीडिया टाइम्स)। चंदौली प्रदेश सरकार की पहल पर गुरुवार को विकास खण्ड शहाबगंज ब्लॉक परिसर में बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ चकिया विधायक कैलाश आचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस रोजगार मेले में 200 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिसमे से 65 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर दिया गया।



 प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेला के क्रम में यह छटवां विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला है, जिसमें आई0टी0आई0, कौशल विकास के साथ ही अन्य डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी अपने योग्यता के आधार पर विभिन्न कम्पनियों में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। 



उन्होंने रोजगार में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए कहा कि जिन्हें भी आज रोजगार हेतु आफॅर दिया गया है वह इस जीवन का प्रथम अवसर मानकर अपने कैरियर की शुरूआत करें व अपने परिवार के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास में सहयोगी बने। 


जिस अभ्यर्थी का चयन आज नही हो पाया हो वह निराश न हो वह आगे आने वाले रोजगार मेलो में प्रतिभाग कर अपनी योग्यता सिद्धकर रोजगार पायें।


 इस रोजागर मेला में मुख्य रूप से क्वेसकार्प (टाटा मोटर्स, अमेंजॉन, फ्लिपकार्ट कोयम्बटूर, विस्ट्रॉन , उत्कर्ष बैंक, डिक्सन) द्वारा 25, जी4 एस (25), एस0बी0आई लाईफ इन्श्योरेंस(4) सहित कुल 10 कम्पनियों द्वारा कुल 65 अभ्यर्थियों को जॉब आफर प्रदान किया गया। 



इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह,ब्लॉक प्रमुख,गीता देवी,ग्राम प्रधान सैदूपुर शीला देवी श्याम सिंह,जिला समन्वयक/जिला सेवायोजन अधिकारी,गिरीजेश कुमार गुप्ता शहाबगंज खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, कार्यदेशक राजकीय आई0टी0आई0आनंद कुमार श्रीवास्तव रोजगार मेला प्रभारी,जयानन्द यादव, जिला कार्यालय प्रभारी सुरेश गुप्ता सहित आई0टी0आई0 व अन्य प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित  रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad