चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एंव गौतस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई की एक मैजिक माल वाहन UP 65 LT 0771 में गौतस्कर कुरतापुर्वक गोवंशो को लादकर जनपद वाराणसी से सकलडीहा के रास्ते वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे है इस सूचना पर
दुर्गापुर एफसीआई गोदाम मेन रोड पर समय करीब 14.40 बजे घेराबन्दी कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी कर विधिक कार्यवाही की गयी। पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि काफी दिनों से हम लोग आर्थिक एंव भौतिक लाभ के लिए गोवंशो की तस्करी में संलिप्त है। गिरफ्तार एंव बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-06/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1.पंकज यादव पुत्र रामबिलास ग्राम प्रतापपुर मझवार थाना चन्दौली जनपद चन्दौली उम्र 33 वर्ष 2.रामबली पुत्र स्व0राधेश्याम ग्राम मुस्तफापुर थाना चन्दौली जनपद चन्दौली उम्र 27 वर्ष 3.हैदर पुत्र तुफानी ग्राम मुस्तफापुर थाना चन्दौली जिला चन्दौली उम्र 24 वर्ष पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण राजीव कुमार सिंह, रणविजय, गौरव पटेल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment