पूर्व प्रधान ने अपने पिता स्वर्गीय चंद्रभूषण सिंह के चौथी पुण्य तिथि पर फ्री मेडिकल कैंप और गरीब व असहायों में वितरित किया कंबल
शहाबगंज,चंदौली विकासखंड क्षेत्र के खिलची रजडीहा गांव में पूर्व ग्राम प्रधान विजय शंकर सिंह उर्फ बाबिल सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय चंद्रभूषण सिंह के स्मृति में मकर संक्रांति के अवसर पर मेडिकल कैंप व निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंच कर स्वास्थ्य का जांच कराया।
जांचोपरांत दवा का वितरण किया गया।इस दौरान दूर दराज से आए असहाय गरीबों में पांच सौ कम्बल का वितरण किया गय। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में छत्रबली सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंदौली उपस्थित रहें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्रबली सिंह ने कहा कि पुण्यतिथि पर फ्री मेडिकल कैंप व कम्बल वितरण जैसा पुनीत कार्य एक काबिल पुत्र ही कर सकता है।कंबल वितरण समारोह में बोलते हुए पूर्व ग्राम प्रधान बाबिल सिंह ने कहा इस तरह का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। पिता के बताए रास्ते पर चलना पुत्र का धर्म है।
आगे भी उनकी याद में इस तरह का आयोजन किया गया। ने कहा कि गांव के किसी भी व्यक्ति को कंबल अथवा किसी ऐसे जरूरत की चीजों से महरुम नहीं होना पड़ेगा गरीबों में हर जाड़े के मौसम में पिछले कई वर्षों से वह जरूरतमंदों में कंबल का वितरण करते आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि गांव की किसी भी गरीब व्यक्ति को खाने-पीने, सोने, रहने किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए वह सदैव तैयार रहेंगे
No comments:
Post a Comment