पुलिस ने लूट में शामिल एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार मौके से तीन शातिर अभियुक्त हुए फरार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 11, 2024

पुलिस ने लूट में शामिल एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार मौके से तीन शातिर अभियुक्त हुए फरार

नौगढ़(मीडिया टाइम्स)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली  डा0 अनिल कुमार  द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने  व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु  दिये गये आदेश  निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के कुशल पर्यवेक्षण में  व क्षेत्राधिकारी नौगढ़  कृष्ण मुरारी शर्मा  के कुशल निर्देशन में  विमलेश कुमार मौर्य प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम ने अपराधियों के विरूद्ध की जा रही




 अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व मादक पदार्थ की बरामदगी व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर टीम द्वारा मु0अ0स0 04/24 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवीण सिंह पटेल पुत्र संजय सिंह पटेल निवासी ग्राम कसयां थाना रावर्टगंज जनपद सोनभद्र को बरहवा पुल के पास से


 कार वाहन  संख्या UP64 AL 1438 में एक बोरी 10 बंडल  कुल 21 किलो 222 ग्राम नाजायज गांजा व लूट का मोबाइल के साथ गिरफ्तार व  बरामद किया गया अभियुक्त   के जामा तलाशी से एक अदद मोबाइल एन्ड्राइंड व लूट का 230  रूपया नगद  बरामद हुआ। तथा  03 नफर अभियुक्तगण  मौके का फायदा उठाकर  फरार हो गये। 


 बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु0अ0स0 05/2024 धारा 8/20/60 NDPS Act  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad