पुलिस टीम द्वारा क्रूरतापूर्ण तरीके मारते पीटते हुए वध हेतु ले जाए जा रहे 10 राशि गोवंश बरामद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 11, 2024

पुलिस टीम द्वारा क्रूरतापूर्ण तरीके मारते पीटते हुए वध हेतु ले जाए जा रहे 10 राशि गोवंश बरामद

 चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी, पुलिस टीम द्वारा क्रूरतापूर्ण तरीके मारते पीटते हुए वध हेतु ले जाए जा रहे 10 राशि गोवंश बरामद, बरामद गोवंशों के साथ ही 01 पशु तस्कर गिरफ्तार




इलिया पुलिस टीम को भिटिया  शिवमन्दिर से थोडा पहले घोड़सारी तिराहा के पास मिली सफलता,गोवंशो को आमाव गांव से भिटिया शिवमन्दिर होते हुए वध हेतु ले जा रहे थे बिहार




चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनिल कुमार द्वारा अवैध/शराब/ गोतस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में प्रभारी उ0नि0 थाना इलिया के द्वारा  मुखबीर ने सूचना दिया की कुछ पशुतस्कर पशुओं को लेकर आमाव गांव से भिटिया शिवमन्दिर होते हुए मेन रोड क्रास करके बिहार की तरफ पैदल लेकर जा रहे है मुखबीर की सूचना पर इलिया पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी करके भिटिया  शिवमन्दिर से थोडा पहले घोड़सारी तिराहा बहद ग्राम घोडसारी के पास एक पशुतस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा एक सहयोगी पशु तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।


 गिरफ्तार पशु तस्कर के कब्जे से 10 राशि गोवंशीय पशुओ को बरामद किया गया। बरामद गोवंशीय पशुओं को दो टोली में रस्सियों से बाधा गया था तथा पशुतस्कर पशुओं को मारते पीटते हुए ले जा रहे थे , उक्त के सम्बन्ध में थाना इलिया पर मु0अ0सं0 04/2024  धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम में पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है।

 



पुछताछ विवरणः-

गिरफ्तार अभियुक्त नें पुछताछ में बताया कि मै और मेरा साथी गामा यादव पशुओं के एकत्र करके चोरी छिपे कच्चे रास्तों से पैदल ही बिहार ले जाते है, बिहार से पशुओं को पश्चिम बंगाल भेजा जाता है, हम लोग पशुओं  के बध हेतु बिहार ले जा रहे थे। 


इस गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम में वरुणेन्द्र कुमार राय, उपेन्द्र यादव, रमेश यादव, नील कमल यादव, सौरभ पटेल थाना इलिया जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad