चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। सकलडीहा काशी विश्वनाथ मंदिर के अधीनस्थ कालेश्वर नाथ मंदिर चतुर्भुज पूर सकलडीहा रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण हेतु वर्ष 2019 में दो करोड़ रूपया क्षेत्रीय सांसद महेंद्र नाथ पांडे द्वारा शिलान्यास किया गया था।
जिसका कार्य वाराणसी निवास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा कराया जा रहा है। उसमें क्षेत्रीय लोगों द्वारा जिस कार्य के लिए प्रस्तावित किया गया था उसके विपरीत 30 -40 लाख रुपए का काम कर वी, डी, ए, पूरा भुगतान कराने के लिए तत्पर है। इस संबंध में काशी विश्वनाथ मंदिर के अपर कार्यपालक अधिकारी व लेखाधिकारी द्वारा मंदिर के कार्य का निरीक्षण किया गया।
जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु क्षेत्रीय जनता ने उपस्थित होकर अपना विरोध प्रकट किया और कहा कि जो प्रस्ताव है। उसके अनुसार काम होने पर ही भुगतान किया जाए। जब तक काम नहीं होगा तब तक भुगतान नहीं होगा इसके लिए हम लोग आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।
ज्ञातव्य हो कि उक्त मंदिर का गुंबद फटा हुआ है। और गर्भ ग्रह की पूरी दीवार जर्जर हो गई है। तथा चारों तरफ बरामदा बनाने और बाहर बरामदा बनाने तथा पूरी जगह पर संगमरमर लगाने व दीवाल पर 8 फीट तक संगमरमर लगाने। विद्युत वायरिंग, सौर ऊर्जा, पानी के लिए समरसिबुल पानी टंकी सहित शौचालय आदि के निर्माण कार्य करना था करना था।
काशी विश्वनाथ न्यास परिषद द्वारा 66 लाख का पेमेंट भी किया जा चुका है उक्त के संबंध में रामनिवास पाठक आचार्य कालेश्वर नाथ मंदिर द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जो सूचना वी,डी,ऐ, से मांगी गई। उसे समय वी डी ऐ ने यहां लिख कर भेज दिया की यह कार्य हमारे यहां से नहीं हो रहा है तो फिर वी डी ऐ को भुगतान किस आधार पर किया गया।
इस संबंध में रामनिवास पाठक द्वारा हाई कोर्ट इलाहाबाद में एक मुकदमा भी किया गया है। ज्ञातव्य हो कि वी डी ऐ के सचिव सुनील वर्मा ही काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी है।
No comments:
Post a Comment