चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक
मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0स0- 371/23 धारा 363/366 भादवि थाना मुगलसराय चन्दौली में वांछित अभियुक्त राकेश रोशन पुत्र साहदेव उर्फ सहदेव राम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जसवां थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर की गिरफ्तारी हेतु बार बार दबिश दिया जा रहा था।
मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राकेश रोशन पुत्र साहदेव उर्फ सहदेव राम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जसवां थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर पड़ाव चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
संक्षिप्त विवरण............ वादिनी मुकदमा ग्राम भोजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के द्वारा खुद की नाबालिक पुत्री खुद का घर से दिनांक 26.10.23 को स्कूल के लिए निकली थी वापस नहीं आयी।
जिसमे पीड़िता बरामद हो चुकी है। प्रकाश में आये अभियुक्त राकेश रोशन पुत्र साहदेव उर्फ सहदेव राम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जसवां थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बता रहा है कि मैं उपरोक्त पीड़िता से प्यार करता था। इसलिए प्राथमिक विद्यालय चोरहट स्कूल के पास से लेकर भागा था। और शादी भी कर लिया हूं।
इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में विजय बहादुर सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह, निधि सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment