चकिया (मीडिया टाइम्स)। खबर चन्दौली जनपद के चकिया तहसील सिकन्दरपुर गांव से है।
जहा सैकड़ों की संख्या में टोटो संचालकों ने सज धज कर सीरियल वाइज लाइन से सिकन्दरपुर चौराहा से होते हुए पुरे बाजार होते हुए पटेल चौराहा से होते मुगलसराय चौराहा पे ध्वजा रोहण कर एक दुसरे को माला पहना कर बधाई देते हुए टोटो संघ के अध्यक्ष अल्ताफुर रहमान, उपाध्यक्ष, नुरुदिन चौधरी, जुबेर, रामकिशन, नियाजूदिन, निजामू, अरविन्द,झिंकू, सफीरूदिन,जफीरुद्दीन,पप्पू,मुमताज, सहीत सैकड़ों संचालक मौजुद थे।
No comments:
Post a Comment