टोटो संघ के द्वारा सैकढो टोटो के साथ सज धज के राष्ट्रध्वज तिरंगा यात्रा निकाला गया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, January 29, 2024

टोटो संघ के द्वारा सैकढो टोटो के साथ सज धज के राष्ट्रध्वज तिरंगा यात्रा निकाला गया

चकिया (मीडिया टाइम्स)।  खबर चन्दौली जनपद के चकिया तहसील सिकन्दरपुर गांव से है।


जहा सैकड़ों की संख्या में टोटो संचालकों ने सज धज कर सीरियल वाइज लाइन से सिकन्दरपुर चौराहा से होते हुए पुरे बाजार होते हुए पटेल चौराहा से होते मुगलसराय चौराहा पे ध्वजा रोहण कर एक दुसरे को माला पहना कर बधाई देते हुए टोटो संघ के अध्यक्ष अल्ताफुर रहमान, उपाध्यक्ष, नुरुदिन चौधरी, जुबेर, रामकिशन, नियाजूदिन, निजामू, अरविन्द,झिंकू, सफीरूदिन,जफीरुद्दीन,पप्पू,मुमताज, सहीत सैकड़ों संचालक मौजुद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad