चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। आगरा में BAMS की छात्रा को ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (TSI) ने अपने
जाल में फंसाकर रेप किया। आरोप है कि छात्रा से शादी करने का वादा किया। इस पर छात्रा उसकी बातों में आ गई। इसके बाद ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने छात्रा को किराए पर फ्लैट दिला दिया। उसको अपनी पत्नी की तरह रखने लगा। शारीरिक शोषण करने लगा। एक दिन छात्रा को हकीकत पता चल गई। इसके बाद उसने FIR दर्ज कराई।
जांच में पता चला वो ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा है। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे। मेडिकल कराया जाएगा। आरोपी TSI की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment