चाणक्य डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन, लाइब्रेरी युवाओं को देगा नई दिशा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, January 22, 2024

चाणक्य डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन, लाइब्रेरी युवाओं को देगा नई दिशा

शहाबगंज ( मीडिया टाइम्स )। दी बनारस पब्लिक स्कूल के समीप सोमवार को चाणक्य डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने फ़ीता काटकर किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए युवा पीढ़ी अग्रसर है। डिजिटल लाइब्रेरी युवाओं को एक नई दिशा देने में मुख्य भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं ई लाइब्रेरी में पढ़ाई की है। डिजिटल लाइब्रेरी के संचालक आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी में बैठने और उपकरण रखने की सुविधा, निशुल्क वाई-फाई इंटरनेट,शुद्ध पानी के साथ-साथ हिन्दी और अंग्रेजी न्यूज पेपर की निशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि।

लाइब्रेरी को बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है तथा सुरक्षा को देखते हुए इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। छात्र यहां फ्री इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे। जिससे उनको ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को ई लाइब्रेरी से कॉफी सहायता मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति, प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज मिर्ज़ा रिज़वान बेग, चन्द्रभूषण पाण्डेय, विद्याधर पाण्डेय, चंद्रेशेखर पांडेय आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad