चकिया ( मीडिया टाइम्स )। लगातार गिर रहे तापमान के बीच हनुमान जी मंदिर शिकारगंज छेत्र मुजफ्फरपुर के प्रांगण में समाजसेवी शशि प्रकाश दुबे उर्फ छोटक दुबे द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 50 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया बढ़ती ठंड के बीच कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई है।
बता दें कि प्राचीन हनुमान जी मंदिर मुजफ्फरपुर पर मंदिर के पुजारी राजकुमार तिवारी की मौजूदगी में समाजसेवी शशि प्रकाश दुबे द्वारा बढ़ती ठंड के बीच जरूरतमंदों में 50 कंबल बांटा गया है।
इस अवसर पर श्याम नारायण बहेलिया ,बुल्लू यादव, संजय दुबे, पारस विश्वकर्मा प्रमोद कुमार सुखा देवी, बेला देवी शीला देवी,मथुरी बिन्द, श्री राम गोंड़, जोहर, मक्कू धोबी, मोहम्मद यूसुफ, सुक्खू साहनी, अलाउद्दीन, राम गहन पासवान, अब्दुल गनी सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे। छोटक जी कहा कि गरिबो अशहायो की सेवा करना और बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।
No comments:
Post a Comment