मदन मोहनलाल श्रीवास्तव जी के निधन पर परिवार वालों से मिले चकिया विधायक कैलाश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 25, 2024

मदन मोहनलाल श्रीवास्तव जी के निधन पर परिवार वालों से मिले चकिया विधायक कैलाश

चकिया ( मीडिया टाइम्स )।  चकिया विधयाक कैलाश आचार्य ने मदन मोहनलाल श्रीवास्तव के निधन के कुछ दिन बाद उनके निवास स्थान अमरा उत्तरी में पहुंच कर शोक व्यक्त किये।

इसके साथ ही विधायक ने मृतक मदन मोहनलाल श्रीवास्तव  के परिजनों को स्वासन दिया।

विधायक ने शोक जाहिर करते हुए कहा की मदन मोहनलाल श्रीवास्तव अमरा उत्तरी के एक ऐसे ब्यक्ति थे। जिनके जाने से परिजन ही नही, गांव ही नही बल्कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शोक प्रकट कर रहे है।   

प्रधानमंत्री से मन की बात कार्यक्रम में वार्ता कर चुके आदरणीय मदन श्रीवास्तव जी के निधन पर आज शोक व्यक्त कर रहे है।

राजेंद्र श्रीवास्तव सुभाष लाल श्रीवास्तव परितोष गुप्ता मौजूद रहे मौजूद।

आने वाली 26 जनवरी को ध्वजारोहण कार्यक्रम का सुभारम्भ इनके ही हाथो करने का आदेश माननीय प्रधानमंत्री का था।

लेकिन उनका इस तरह जाना एक असहनी पीड़ा की तरह हमारे बिच हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad