चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में वांछितों व वारंटियों पर प्रभावी अंकुश
लगाए जाने हेतु निर्गत निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली द्वारा थानाक्षेत्र धीना के ही गांव की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कर भगाने वाले उसी गांव के बाल अपचारी के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/2023 धारा 363/366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थाना धीना की पुलिस टीम द्वारा नाबालिग पीड़िता को बाल अपचारी के साथ धीना रेलवे स्टेशन के पास से समय करीब 10.00 बजे दिन बरामद किया गया व बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभिरक्षा के बाद विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में पेश कर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम-
प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
उ0नि0 सतीश प्रकाश थाना धीना जनपद चन्दौली।
म0का0 आरती सरोज थाना धीना जनपद चन्दौली।
का0 हरेन्द्र यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
का0 कुलभूषण सरोज थाना धीना जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment