चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं
आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में व विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली तथा रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा 08 नफर वारण्टियों को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय चन्दौली भेज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः
1. SHO विनोद कुमार मिश्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौ0प्र0 मोहरगंज थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
3. उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौ0प्र0 कैलावर थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
4. उ0नि0 राजकुमार थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
5. उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
6. निजगदीश प्रसाद थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
7. हे00 रामजनम यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
8. हे0का0 भृगुनाथ यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
9. हे0का0 दलीप राम थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
10. हे00 विजय शंकर थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment