थाना चकिया पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 10 लोगों को किया गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 34,445 रूपये./ बरामद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, February 21, 2024

थाना चकिया पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 10 लोगों को किया गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 34,445 रूपये./ बरामद

जुआरियों के खिलाफ एक्शन में चन्दौली पुलिस



चन्दौली।  जनपद चन्दौली के कोतवाली चकिया थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान इलाके में जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 34445 (32740/ रु0 नगद मालफड़ व जामा तलाशी के 1705/ रु0 नकद कुल)रूपये की नगदी, 52 ताश के पत्ते,09 अदद मोबाईल फोन, दो अदद मोटर साईकिल क्रमशः UP67AD5463 व UP67J9678 बरामद किया है. 



क्षेत्राधिकारी चकिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार महोदय् के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के लिये जिले के कर्मचारियों को विशेष रूप से अपराध पर अंकुश लगाने और अपने अधिकार क्षेत्र में जुआरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था।


बीट स्टाफ लगातार क्षेत्र में सक्रिय है, और गश्त तेज कर दी गई है। इसी बीच शाम को थाना कोतवाली चकिया के एसएचओ अतुल कुमार ने मय फोर्स को शामिल कर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पेट्रोलिंग स्टाफ मुखबिर की प्राप्त सूचना पर नवज्योति कान्वेन्ट स्कूल के पीछे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। अभियुक्तो को जुआं खेलते समय गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 028/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम 1867 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण व गिरफ्तारी का स्थान


1. जितेन्द्र कुमार पुत्र सूरज निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया जनपद चन्दौली 

2. सन्तोष कुमार मौर्य पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 

3. सच्चेलाल पुत्र पारसनाथ मौर्या निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली। 

4. अमित कुमार पुत्र स्व0 भगवती साव निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली।

5. अवधेश पुत्र रूपा निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली।  

6. विकास पुत्र रामबली गुप्ता निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली। 

7. गोविन्द कुमार पुत्र स्व0 रामअशीष निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली।

8. सब्बू पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली। 

9. गौरव पुत्र रामसुधार निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली। 

10. सान्तनु पुत्र सुदामा निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली। 



बरामदगी का विवरण 


1. 32740/ रु0 नगद मालफड़ व जामा तलाशी के 1705/ रु0 नकद कुल – 34445 रु0 

2. 52 ताश के पत्ते  

3. 09 अदद मोबाईल फोन 

4. दो अदद मोटर साईकिल क्रमशः UP67AD5463 व UP67J9678  सीज 



इस गिरफ्तारी करने वाली  टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, गिरीश चन्द्र राय, अवधेश यादव, बलिराम यादव, संजीव कुमार यादव, जलभरत यादव, किशन सरोज थाना चकिया जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad