चकिया ( मीडिया टाइम्स )। नगर के आर्यन हेल्थ क्लब पर कराटे में गोल्ड मेडल काश्य पदक,एवं
रजत पदक विजेताओं को चकिया क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने किया सम्मानित।
विगत 18 फरवरी को प्रतापगढ़ में हुए फेडरेशन कप आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 शुटूकान कराटे डू इंडिया इथिसियोशन का आयोजन तुलसी सदन हदीहाल स्टेशन रोड प्रतापगढ़ में संपन्न हुआ ।
जिसमे चकिया क्षेत्र से कोच नीरज गुप्ता के नेतृव में भाग लिए खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल लव्या गुप्ता, शिखर गुप्ता, कुमते रजत मेडल एवं काता काश्य पदप में राघवेंद्र गुप्ता, सार्थक पांडेय, सुगम गुप्ता मयंक गुप्ता, प्रियांशु चौरसिया, देवकीनंदन पांडेय, स्वर्ण पदक लव्या गुप्ता ने मेडल अपने नाम किया।नीरज गुप्ता के नेतृत्व में आर्यन हेल्थ क्लब पर आयोजित कार्यक्रम में गोल्ड मेडल ,कास्य पदक एवं रजत पदक प्राप्त खिलाड़ियों को चकिया क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
एवं कोच नीरज गुप्ता को शुभकामनाओं के साथ ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
चकिया क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ आत्म रक्षा भी जरूरी है। बच्चो को शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स, खेल, व्यायाम शारीरिक क्रिया कलापों में भी भाग लेना चाहिए जिससे शारीरिक व्यायाम होता रहे।
स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकाश होता है इसलिए प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए।
उपस्थित कोच नीरज गुप्ता, सुदर्शन , शिव रतन गुप्ता, सभासद रवि गुप्ता , अनुपम, राजेश चौरसिया, चिंटू भारती, पत्रकारगण अरुण कुमार, राज कुमार सोनकर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment