महिला कर्मियों के लिए फीडिंग रूम का पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया शुभारंभ, साढ़े 18 हजार महिलाओं ने किया 93.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, February 8, 2024

महिला कर्मियों के लिए फीडिंग रूम का पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया शुभारंभ, साढ़े 18 हजार महिलाओं ने किया 93.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। आज़ादी के अमृत काल में महिलाओं के लिए आरम्भ 'महिला सम्मान बचत पत्र'

 को महिलाओं ने हाथों-हाथ लिया है। 1 अप्रैल, 2023 से आरंभ इस योजना में पूरे उत्तर प्रदेश में दस माह में 72 हजार से ज्यादा महिलाओं ने लगभग 6.36 अरब रूपये का निवेश किया है। इसमें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में अवस्थित वाराणसी परिक्षेत्र में सर्वाधिक 18,721 महिलाओं ने निवेश कर रिकॉर्ड बनाया है। वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में महिला कर्मियों के लिए विशेष रूप से तैयार फीडिंग रूम के शुभारंभ अवसर पर  उक्त विचार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र में 'महिला सम्मान बचत पत्र' में 18,721 महिलाओं ने 93.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश किया है।  


पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग महिला सशक्तिकरण और सम्मान के लिए जहाँ अपने कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए तमाम सुविधाएं प्रदान कर रहा है, वहीं नारी सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन की दिशा में 'महिला सम्मान बचत पत्र' और 'सुकन्या समृद्धि योजना' जैसी योजनायें अहम् भूमिका निभा रही हैं। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' को मूर्त रूप देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र में 3.20 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए हैं, वहीं 933 गाँवों में 10 वर्ष तक की सभी बालिकाओं को इस योजना से कवर करते हुए  इन्हें 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' में भी तब्दील कर दिया गया है। 

 अधीक्षक डाकघर वाराणसी पश्चिमी विनय कुमार ने बताया कि दो साल की अवधि की 'महिला सम्मान बचत पत्र'  योजना लचीले निवेश और आंशिक निकासी के विकल्पों के साथ दो लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज 7.5 प्रतिशत का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान करती है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है। इसमें न्यूनतम रुपये 1,000/- व अधिकतम रुपये 2 लाख का निवेश किया जा सकता है। 

इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर वाराणसी पश्चिमी विनय कुमार, सहायक निदेशक आरके चौहान, कैण्ट पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, सहायक अधीक्षक श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, अनिकेत, सुनीता पटेल, मंजू, अजिता, शिखा  सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad