कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निगरानी में यूपी पुलिस लिखित परीक्षा शनिवार का हुआ सम्पन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, February 17, 2024

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निगरानी में यूपी पुलिस लिखित परीक्षा शनिवार का हुआ सम्पन

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में यूपी पुलिस भर्ती का लिखित परीक्षा

 शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आरंभ हुआ। सुबह 10 से 12 तक होने वाली परीक्षा के लिए सुुबह साढे 8 बजे से परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश दिलाए जाने हेतु लाईन लगाना पड़ा। 

गेट पर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी के बाद मेटल डिटेक्टर से होकर ही परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी गई। इसी प्रकार दूसरी पाली में शाम 3 बजे से 5 बजे तक की परीक्षा पूरी शांति व्यवस्था के साथ संपन्न हुई। प्रत्येक पाली में 480 परीक्षार्थियों को केंद्र पर बैठने की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षा भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से पहले दिन संपन्न हो गयी। इसी प्रकार रविवार को दूसरे दिन भी दो पारियों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। 

केंद्र पर प्रकाश के लिए बिजली के अलावा जनरेटर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए केंद्र व्यवस्थापक राजेश कुमार पूरी मुस्तादी के साथ सुबह 7 से ही डटे रहे। कॉलेज को पहली बार किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। इसलिए उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार परीक्षा के दौरान चक्रमण करते रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad