माधौगढ़ ( मीडिया टाइम्स )। जालौन आपको बता दे कि पूरा मामला जनपद जालौन के माधौगढ़
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोहनी का है। जहां पर कुछ दिन पूर्व में ही दलित पत्रकार के साथ दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की थी वहीं इस मामले की तहरीर पत्रकार आशीष कुमार ने माधौगढ़ कोतवाली में दी थी 2 दिन बाद पुलिस कप्तान के आदेश पर माधौगढ़ कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन माधौगढ़ पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं की इतना ही नहीं क्षेत्राधिकार माधौगढ़ ने कोर्ट के समक्ष अभी तक चारसीट भी पेश नहीं की है।
इसी से आहत होकर आज पत्रकार आशीष कुमार ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि क्षेत्राधिकार माधौगढ़ आरोपियों से मिल चुके हैं और सत्ताधारी नेताओं के दबाव में आकर कोर्ट के समक्ष चार सीट दाखिल नहीं कर रहे हैं और इतना ही नहीं बताते हुए कहा कि जल्द ही इसी मामले को लेकर क्षेत्राधिकार माधौगढ़ के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन उरई जिलाधिकारी कार्यालय में किया जाएगा जल्द ही तारीख सुनिश्चित कर दी जाएगी और क्षेत्राधिकार माधौगढ़ को बर्खास्ती की मांग की जाएगी और किसी भी पत्रकार साथियों पर अन्य अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment