यूकेलिप्टस से भरा ट्रैक्टर ट्राली हुई सीज
नौगढ़, चंदौली। आरक्षित वन से यूके लिस्टस काट कर लेकर जा रहे पांच अभियुक्त व ट्रैक्टर ट्राली हुई गिरफ्तार।
सोमवार को काशी वन्य जीव प्रभात रामनगर के हरदा हवा बीट कम्पाउन्ड 11 के नर्मदापुर गांव में आरक्षित वन भूमि से यूके लिस्टस की प्रजाति के लकड़ी को काटकर मनमाने तरीके से व्यापार करने के उद्देश्य से लेकर जा रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी मझगाई प्रमोद कुमार सिंह एक टीम गठित किया तो
मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी करते हुए व्यापारी शाह आलम निवासी मुजफ्फरनगर थाना चरधावल सहित चार अन्य साथियों को पकड़ कर वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए मुचलका पर छोड़ दिए वहीं लड़कियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को रेंज कार्यालय लाकर चीज कर दिया गया है।
टीम में वन दरोगा प्रसिद्ध, वन दरोगा राजकुमार, वनरक्षक शिवपाल, मनीष गुप्ता,दूधनाथ, सुरेश, कमलेश सहित इत्यादि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment