चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं
अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश / निर्देश के क्रम में व विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली तथा रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशन में प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस पर पंजीकृत मु0अ0सं0-20/2024 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सेचन यादव उर्फ बाढु पुत्र पोल्हावन यादव निवासी ग्राम महुअरकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली को दिनांक 29.02.2024 समय 10.20 बजे ग्राम महुअरकला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः
1. SHO विनोद कुमार मिश्रा थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 जगदीश प्रसाद थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
3. हे0का0 चन्द्रप्रताप सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
4. का0 रंजीत यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment