कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 13, 2024

कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )।  डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं

 अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व कृष्ण मुरारी शर्मा  क्षेत्राधिकारी नौगढ़  के कुशल पर्वेक्षण में श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष थाना नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 13.03.2024 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उ0नि0 रामधनी सिंह मय टीम को  मुखबीर खास से सूचना मिली कि ग्राम नोनवट में कच्ची शराब का व्यापार किया जा रहा है। इस सूचना पर उ0नि0 रामधनी सिंह मय टीम द्वारा ग्राम नोनवट में दबिश दी गई तो  घर के हाते में एक व्यक्ति मौजूद मिला तथा चुल्हे पर उपकरण चढाकर शराब बना रहा था। 

मिले व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रामलाल पुत्र दशमी नि० ग्राम नोनवट थाना नौगढ जनपद चन्दौली उम्र 40 वर्ष बताया तथा जल रही भट्टी एवं मौके पर मौजूद उपकरण व एक 05 लीटर की भरी सफेद पिपिया जिसमें तरल पदार्थ भरा हुआ है। जिसको खोलकर सूघा गया तो कच्ची शराब की गंध आ रही है। 

02 अभियुक्तों को कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर लहन व भट्ठी को नष्ट किया गया।  गिरफ्तारी व बरामदगी आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 28/24 धारा 60(2) उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

बरामदगीः

1. 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व एक कच्ची शराब  बनाने का उपकरण।

गिरफ्तार/बरामदगी अधिकारी/कर्म0गण नाम 

1.थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली।

1.उ0नि0 रामधनी सिंह चौकी प्रभारी औरवाटाड थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

2. उ0नि0 ओमप्रकाश सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

3. उ0नि0 अभय कुमार सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

4. का0 संदीप यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

5. का0 मेजर सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली। 

6. म0का0 सरिता कुशवाहा थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad